विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही आयी सामने उमस भरी गर्मी में, ब्रेकडाउन होने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त
1 min readइसौली की जनता कि कोई नही सुन रहा आवाज
जब तक हलियापुर के जेई का था इसौली चार्ज तब तक सप्लाई मिली 18 घंटे
कई वर्ष से एक ही पावर हाउस पर तैनात जेई आनंद भारती जब से इसौली लिये चार्ज तब से लाइट की हुई दुर्दशा खराब
18घंटे लाइट की जगह सिर्फ 8/10 घंटे मिल रही लाइट
इस समय किसान की धान की रोपाई भी चल रही है
जब से मोहर्रम लगा है रात भर लाइट जानबूझ के काट ले रहे हैं।
जनता में काफी आक्रोश है बिजली को लेकर
सुल्तानपुर
जनपद के इसौली विद्युत उपकेंद्र से संचालित कई फीडर आए दिन रहते हैं ब्रेकडाउन।
इसौली उपकेन्द्र के जेई आनंद भारती नही देते किसी फीडर पर ध्यान।
आए दिन फीडर ब्रेकडाउन होने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त।
सूत्रों की माने तो 6 साल से एक ही उपकेंद्र तैनात है,जेई आनंद भारती
स्थानांतरण न होने के चलते बल्दीराय जेई आनंद भारती का कार्य अनुभव हो गया है,
उपभोक्ताओं के कई बार फोन करने पर भी नहीं उठाते जेई आनंद भारती किसी का फोन।
रिपोर्टर – अखिलेश सिंह