गढ्ढे में तबदील हुई सड़क पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की लापरवाही से स्थानीय लोगों आक्रोश
1 min readपीडब्ल्यूडी ठेकेदार की लापरवाही से स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना
रोड समतल ना होने के कारण बीच सड़क पर होता है जल भराव, ग्रामीणों का निकलना होता है दूभर
मिल्कीपुर अयोध्या
विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज संपर्क मार्ग से देवगांव जाने वाली सड़क से जुड़े पहाड़पुर तिराहे से मुबारकपुर संपर्क मार्ग होते हुए चौबेपुर को जाने वाली सड़क पर जल भराव होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। आपको बताते चले की पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क का लेवल न होने के कारण स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है झमाझम बारिश होने के कारण आधा दर्जन लोग चोटहिल हो रहे हैं। जिससे नौनिहाल बच्चों तथा राह गिरों को पैदल निकलना दूभर हो गया है। वही ग्रामीणों ने स्थानीय नेताओं व पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। लेकिन आज तक उच्च अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगे हैं। वही ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री मायावती के जमाने में अंबेडकर गांव बना हुआ था लगभग 2004 में सड़क बनी थी उसके बाद आज तक कोई देखने तक नहीं आया है। वही ग्रामीणों यह भी बताया कि जिस जगह पर जल भरा हुआ है उसी के जस्ट बगल प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है जहां पर बच्चों का आना-जाना उसी रास्ते से पड़ता है अगर उच्च अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं लेते तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।