गर्लफ्रेंड के खातिर प्रेमी ने दे दिया जान,सुसाइड नोट मे लिखा “मेरी मुहब्बत सच्ची थी”
1 min readगर्ल फ्रेंड ने कहा सच्ची मुहब्बत करते हो तो जान देकर दिखाओ, पारस ने जान दे दी , सुसाइड नोट मे लिखा “मेरी मुहब्बत सच्ची थी”
उत्तर प्रदेश के बाँदा स्थित बिलगाँव मे युवक पारस गुप्ता ने कमरा लॉक करके फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को 6 पेज का विस्तृत सुसाइड नोट मिला। जिसमे युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की लास्ट कॉल का जिक्र किया। उसने लिखा “उसकी प्रेमिका ने कहा था की मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ. तभी मै समझूंगी की तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो।
