September 19, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

फौजी टीम के द्वारा स्वच्छता अभियान ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

1 min read
Spread the love

सीएचसी सरेनी में किया पौधारोपण

टीम फौजी स्वच्छता अभियान द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लि

सरेनी/रायबरेली

विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को सीएचसी सरेनी में पौधारोपण किया गया व लोगों को जागरूक भी किया गया।साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों का आह्वान किया गया।उल्लेखनीय है कि टीम फौजी स्वच्छता अभियान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी में पौधारोपण किया गया व लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई।इस मौके पर टीम फौजी स्वच्छता अभियान के वक्ताओं ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है।जिससे भीषण गर्मी और अन्य आपदाओं से बचा जा सकता है।टीम फौजी स्वच्छता अभियान द्वारा पौधरोपण अभियान चलाकर संदेश दिया गया कि हम सब को पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाना है और इस बारिश हर एक को एक पेड़ लगाना है।बता दें कि प्रत्येक साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है,जिसमें हम रहते हैं।इसमें हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल हैं,जैसे कि हवा,पानी,मिट्टी,पेड़-पौधे,जानवर और अन्य जीव-जंतु।पर्यावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अमल पटेल,उप निरीक्षक अशोक कुमार व टीम फौजी स्वच्छता अभियान में शामिल मयंक दीक्षित,आलोक बाजपेई,गोविंद शुक्ला,नमन बाजपेई,दिवाकर मास्टर,ऋषि गुप्ता,ऋषभ सिंह,शैलेंद्र यादव,शिवम यादव,नीलेश पांडेय,विनीत त्रिपाठी,अवनीश शर्मा,योगेश सिंह,दिवाकर मिश्रा,दीपक यादव,प्रदीप परिहार,अभिषेक कुशवाहा,राहुल परिहार,अनूप अंकित तिवारी,राघव सिंह,अभिषेक सिंह धोनी,अनमोल यादव,पवन कुशवाहा,शानू यादव व शैलेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

पांच जून को ही क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस मनाने की नींव 1972 में पड़ी,जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहला पर्यावरण दिवस मनाया और हर साल इस दिन को मनाने का एलान किया।पहला पर्यावरण सम्मेलन 5 जून 1972 को मनाया गया था,जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था।स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में सम्मेलन हुआ।संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव पर्यावरण पर स्टाॅकहोम सम्मेलन के पहले दिन को चिंहित करते हुए 5 जून को पर्यावरण दिवस के तौर पर नामित कर लिया।

पर्यावरण दिवस का महत्व

दुनियाभर में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है।बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं।प्रकृति जीवों को जीवन जीने के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई।इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

बढ़ते तापमान ने बढ़ाई चिंता

टीम फौजी स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन हो रहा है,प्रतिवर्ष तापमान बढ़ता ही जा रहा है।कुछ दिनों पहले का तापमान 48 डिग्री तक चला गया था।इन सबको रोकने के लिए हम लोग बड़े पैमाने पर पौधारोपण करेंगे और हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र में घना जंगल बने और लोगों को शुद्ध हवा मिले।

शुभम तिवारी ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *