चंद्रभद्र सोनू सिंह को गठबंधन में जाने पर मेनका गांधी ने कहा मैं खुश हूं
1 min readसुल्तानपुर

चंद्रभद्र सोनू सिंह को गठबंधन में जाने पर मेनका गांधी ने कहा मैं खुश हूं
चंद्रभद्र सोनू सिंह को सपा गठबंधन में शामिल होने पर मेनका गांधी ने पत्रकारों को सवाल पर जवाब दिया कहां मैं खुश हूं लंभुआ विधानसभा अवनीश सिंह गुड्डू के विद्यालय में मेनका गांधी का कार्यक्रम लगा हुआ था हजारों कार्यकर्ताओं के साथ गुड्डू सिंह मेनका गांधी को स्वागत किया विशाल जनसभा को देखते हुए मेनका गांधी ने कहा इस बार में सुल्तानपुर से नौं बार सांसद बनने जा रही हूं और मैं सुल्तानपुर की जनता को आशा नहीं विश्वास दिलाता हूं इस बार सुल्तानपुर का इतिहास बदल दूंगी।