मेहदौना के सालाना उर्स में कव्वालों ने बांधा समां
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या

अयोध्या थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहदौना में हजरत मेंहदी शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।हजारों की संख्या में मौजूद जायरीनों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और फातिहा पढ़कर मन्नतें मांगी। दो दिवसीय उर्स के पहले दिन नातिया-मुशायरा व तकरीर का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रात में शानदार जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें देश के मशहूर कव्वाल हबीब पेंटर तथा कव्वाला रुखसाना बानो के बीच रोमांचक कव्वाली का मुकाबला हुआ।दोनों कव्वालों ने अपने हाजिर जवाबी भरे कलामों से हजारों की संख्या में मौजूद जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सालाना उर्स के आयोजक मो कलीम खान,मो शकील खान समेत कमेटी से जुड़े दर्जनों लोगों ने उर्स को संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाई।उर्स में उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।