*नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के सुअवसर पर बाँदा मे लगभग सत्रह हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने बारह किमी. लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सडक सुरक्षा का दिया अनूठा संदेश डीएम बाँदा ने दिलाई सडक सुरक्षा की शपथ*
1 min readनेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के सुअवसर पर बाॅंदा में लगभग सत्रह हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने बारह किमी लम्बी मानव श्रृखंला बनाकर सड़क सुरक्षा का दिया अनूठा संदेश- डीएम बाॅंदा ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
बाॅंदा, 23 जनवरी
नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के सुअवसर पर वामऋषि की तपोस्थली बाॅंदा में आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल तथा कालेज के विद्यार्थियों के माध्यम से लगभग 12 किमी लम्बी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। यह मानव श्रृंखला महराणा प्रताप चौक से कालूकुॅंआ चौराहा जहाँ से बाबूलाल चौराहा , छावनी चौराहा , बाकरगंज चौराहा , रेलवे स्टेशन होते हुये नये ओवर ब्रिज से डी आई ओ एस कार्यालय जहाँ से कलेक्ट्रेट चौराहा, अशोक लाट चौराहे से क्योटरा चौराहा, जेल रोड, पुलिस लायन्स होते हुये महराणा प्रताप चौक तक जुड़ी हुई थी। मुख्य कार्यक्रम स्थल महराणा प्रताप चौक पर मंच संचालक डा० इन्द्रवीर सिंह ने आक्सीजन बाबा के पर्यावरणीय अभियान की चर्चा करते हुये नेता जी सुभाषचंद्र बोस के गगनभेदी नारों के साथ सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बाॅंदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा अखंड हिंद फौज के सैनिकों ने अपने घोष द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध करते हुये सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक द्वारा सभी से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की जिसे जिलाधिकारी बाॅंदा दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी अमिताभ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, आर टी ओ संत देव सिंह, आर टी ओ अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या, ए आर टी ओ शंकर जी सिंह, सी ओ सिटी , पी टी ओ रामसुम्मेर यादव आदि ने विशेष रूप से सराहा। इस अवसर पर बस यूनियन एवं ट्क यूनियन के पदाधिकारियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस वृहद कार्यक्रम में उदघोषक के रूप में दिनेश कुमार कालूकुॅंआ चौराहा, देशराज सिंह बाबूलाल चौराहा, बाकरगंज चौराहा पर मो० बाकर, रेलवे स्टेशन पर डा० विनय वाजपेयी, अशोक लाट पर महेश गर्ग तथा क्योटरा चौराहे पर गुलाब द्विवेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703