भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा गीत संगीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित
1 min readअयोध्या में रामोत्सव के अंतर्गत तुलसी उद्यान अयोध्या में संस्कृति मंत्रालय
भारत सरकार और समस्त क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों द्वारा गीत संगीत और नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को प्रस्तुत किया जा रहा है। 18 जनवरी को सायंकाल पहली प्रस्तुति में राजस्थान से आए जस्सू खान ने “राम भजन” गाकर,भगवान राम संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श है,सिद्ध कर दिया।इसके बाद इनके दल केंकलाकारो ने कालबेलिया नृत्य में तमाम करतब दिखाकर सभी को स्तब्ध कर दिया।दूसरी प्रस्तुति में सिक्किम के लोक नृत्य “कुसुले मारूनी” पर सभी कलाकारों के साथ दर्शक भी तालियों से उनका साथ देने लगे। तेलंगाना से दल ने राम भजन को पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुनाए।गुजरात से आए दल ने मिश्रित रास की प्रस्तुति दी। इसके बाद मंच पर आंध्र प्रदेश से आए कलाकारों ने “तपेट गुल्लू” नृत्य प्रस्तुत किया,रंग बिरंगी पोशाक में,कलाकारों ने मंच पर पिरामिड बना कर सभी को रोमांचित कर दिया। तालियों की गूंज के जम्मू कश्मीर के दल ने रामालो राम के नेतृत्व में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया।देर रात्रि तक चले कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति सिक्किम के कौड़ा नृत्य से हुई। दर्शकों से भरे पंडाल में कार्यक्रम का संचालन देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर निदेशक उ. प्र.लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी और उ. म.क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार गुप्ता समेत तमाम संत,और श्रद्धालु उपस्थित रहे