क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर गांव में बांटी गई मिठाई खिलाड़ियों में खुशी का माहौल
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या।
केपीएल सीजन 3 की चैंपियन टीम एपीएस क्रिकेट क्लब का खिहारन गांव में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में टीम के प्रबंधक नौशाद खान का शानदार स्वागत किया और उन्हें और टीम के सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।जिले के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जो मिल्कीपुर के करमडांडा में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खेला गया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों से सजी अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने बालाजी सरकार इलेवन शेखनपुर की टीम को पांच विकेट से हराकर चैंपियन बनी। खिहारन गांव की टीम द्वारा केपीएल सीजन 3 का खिताब जीतने पर गांव में जश्न का माहौल है।इस मौके पर टीम को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मौलाना हिदायतुल्लाह कादरी,वकार अहमद खान,गुलजार खान, शमशाद खान,राजकुमार पाल,मोहम्मद युनुस अंसारी समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।