आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष साथी एवं वरिष्ठ वालीबॉल खिलाड़ी महेश गर्ग ने वालीबॉल खिलाड़ियों को कानपुर सेण्ट्रल पहुँचकर दिया विदाई
1 min readआक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष साथी एवं वरिष्ठ वालीबॉल खिलाड़ी महेश गर्ग ने वालीबॉल खिलाड़ियों को कानपुर सेण्ट्रल पहुॅंचकर विदाई दी
कानपुर, 20 दिसम्बर
आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष साथी महेश गर्ग जो स्वयं वालीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं को वालीबॉल खिलाड़ी कानपुर में पाकर उस समय आविर्भूत हो उठे जब वे अचानक वालीबॉल प्रेम से प्रेरित होकर खिलाड़ियों के मध्य पहुँच गये।महेश गर्ग ने शिक्षक खेलों के अन्तर्गत गत वर्ष वालीबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये नेपाल के पोखरा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था। पर्यावरण एवं वालीबॉल से विशेष लगाव होने के साथ साथ महेश गर्ग एक कुशल मंच संचालक तथा खेल कमेंट्रेटर भी हैं। योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिये आपने प्रशासन के निर्देश पर सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में लंबे समय तक चलने वाले योग शिविर में योगाचार्य के रूप में अपनी सेवाऐं देकर आमजनमानस में योग चेतना का महत्वपूर्ण कार्य किया।
आज वालीबॉल खेल से लगाव के चलते महेश गर्ग कानपुर पहुंचे तथा महिला एवं पुरुष टीमों को खेल की टिप्स देते हुये उनसे अपील की कि आप सभी मैनपुरी में आयोजित होने वाली 72 वीं सीनियर्स वालीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर बाॅंदा जनपद को गौरान्वित करें तथा नूतन वर्ष में कम से कम एक पौधा वापस आकर अपने हाथों से इस यादगार में जरूर रोपें। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सहमति देते हुये आक्सीजन बाबा के अभियान को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन भी उपस्थित रहे।
अवध स्पीड न्यूज़ ऐजेंसी
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703