*पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2 मे संविधान दिवस शपथ कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया- बच्चों ने बनाई शानदार रंगोली-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे भी संविधान दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
1 min readखुरहण्ड/महुआ-26-नवंबर
प्रतिभाशाली विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2 मे संविधान दिवस के अवसर पर अर्चना सिंह, मनोज कुमारी, अंजू गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोगी सुनील कुमार, राजेश तिवारी. रंजन. व प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड मे अफसाना परवीन, मयंक शर्मा पदाभिहित अधिकारी, रूचि पुरवार, प्राची सोनी नोडल शिक्षिका,राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी बीएलओ भाग संख्या-260,रामनरेश त्यागी बीएलओ भाग संख्या-262, आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी वरिष्ठ बीएलओ भाग संख्या-261 ने विद्यालयो मे खुद व बच्चों को संविधान के प्रति निष्ठा रखने की शपथ दिलाई।सभी ने शपथ लिया कि ईश्वर की शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि हम विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति हमेशा सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा/रखूंगी।
सुनील कुमार ने बच्चों को बताया कि वर्ष 2015 में संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम मनाया जाता है।
राजेश तिवारी. रंजन. ने भी बच्चों को बताया कि यही वह दिन है जब संविधान बनकर तैयार हुआ था। हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर संविधान दिवस बेहद गर्व का दिन है। कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता। यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है।
भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है। यह सरकार के मौलिक राजनीतिक मूल्यों, नीतियों, प्रक्रियाओं, शक्तियों, अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है।
शपथ कार्यक्रम के पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ के बच्चों ने अपने समस्त स्टाफ के सहयोग व नेतृत्व में विद्यालय में शानदार रंगोली बनाई।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703