December 24, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

*निपुण लक्ष्य कब पूरा होगा-कवि रामभूषण*

1 min read
Spread the love

निपुण लक्ष्य कब पूरा होगा-

अभिभावक मन मे सोच रहे है ।।
स्कूल महानिदेशक पद पर
विजय किरन आनंद का
प्रयास अथक अब जारी है।।
बेसिक शिक्षा बेपटरी पर है-
निपुण लक्ष्य हो कैसे पूरा-
धरातल मे अब लक्ष्य अधूरा ।।
निपुण लक्ष्य की माथा पच्ची-
निपुण लक्ष्य के लिए जारी है।।

2017-के पहले शिक्षा मित्रों का
समायोजन होते ही पूरा था –
शिक्षा मित्रों का समायोजन
अब जैसे ही निरस्त हुआ-
बेसिक शिक्षा बेपटरी हो गई।।
असमानता को समानता मे बदलने को-
जिम्मेदार बने हैं मौन।।
हजारों बेगुनाह शिक्षा मित्र मरे-
सरकार फिर भी रही मौन ।।
समान वेतन देकर देखो-
चुटकियों में निपुण लक्ष्य पूरा होगा ।।
जैसा वेतन वैसा काम जायज –
फिर भी शिक्षा मित्र करते है ज्यादा से ज्यादा ही काम हैं।।

कवि रामभूषण साहित्यकार हमीरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *