नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा नगर आयुक्त की बेअंदाजी और तुगलकी फरमानों को लेकर भड़का पार्षदों का गुस्सा
1 min readअयोध्या
नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा नगर आयुक्त की बेअंदाजी और तुगलकी फरमानों को लेकर भड़का पार्षदों का गुस्सा नगर आयुक्त सहित नगर निगम के लोगो को सभागार से किया बाहर पार्षदों का नगर आयुक्त पर आरोप न ऑफिस में बैठते है न ही उठाते है पार्षदों का फोन इसी बात को लेकर पार्षदों ने बोर्ड बैठक में उठाया मुद्दा। तो आपे से बाहर हुए नगर आयुक्त कहा कि दम है तो बोर्ड में हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटवा दो।
आयुक्त के रोब के चलते काफी दिन से परेसान है पार्षद महापौर की सिफ़ारिश पर रुके पार्षद। पार्षदों का गुस्सा चरम पर अगर नही हटा नगर आयुक्त तो नही होने देंगे बैठक।