वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप
1 min readबीकापुर अयोध्या
वैवाहिक समारोह में शामिल होने गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़ित माँ ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि गुरुवार की रात उसके गांव में बारात आई हुई थी वह अपनी पुत्री के साथ रात लगभग 12 बजे के आसपास जय माल देखने गई थी। जयमल का कार्यक्रम चल ही रहा था कि वहां पर मौजूद उसके गांव के ही निवासी आरोपी उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसे मारा पीटा और वहां से भाग गया।