*बाँदा चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरूण कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर हिंदू इंटर कॉलेज अत्तर्रा मे मंडलीय मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ*
1 min readअतर्रा (बांदा )- 22 -नवम्बर
“आज निश्चय ही बेसिक के विद्यालयों का कलेवर बदला है। दिन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में कायाकल्प होने के कारण विद्यालयों की स्थितियां पहले की तुलना में कई गुना बेहतर हो गई हैं। यदि शिक्षक शिक्षिकाएं सुबह स्कूल पहुंचने में किसी विषम परिस्थिति की वजह से 5-10 मिनट लेट हो जांय तो उन पर कार्यवाही करने की बजाय शिथिलता बरती जाए। भारत की बेटियां बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। रानी लक्ष्मीबाई व झलकारी बाई जैसी वीरांगनाएं चित्रकूट व झांसी मंडल से ही हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लड़ाकू विमान उड़ाने व सैन्य क्षेत्र में महिलाओं/बालिकाओं को आगे आने के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने कार्य में पूरी तरह सक्रिय है, जो कि काबिले तारीफ है। नई शिक्षा नीति बदलाव की तरफ आगे बढ़ी है। सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले ने बेटियों को शिक्षा देने के कार्य का आरंभ किया। गांव के अभिभावकों का एकमात्र सहारा शिक्षक ही हैं। जो बच्चों को हुनर देने व उन्हें तरासने का कार्य कर रहे हैं।” उक्त उद्गार स्थानीय हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही मंडलीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने संबोधन के दौरान व्यक्त किये। इसके पूर्व सांसद श्री पटेल व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का सफल संचालन डॉक्टर इंद्रवीर सिंह, साकेत शुक्ला व महेश गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। जनपद बांदा अंतर्गत बड़ोखर क्षेत्र की छात्रों द्वारा “वीणा वादिनी वर दे” शीर्षक से सरस्वती वंदना व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पलहरी के छात्रों द्वारा “मन की वीणा से गुंजित मधुर मंगलम” शीर्षक से प्रस्तुत स्वागत गीत की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त कर दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडरी क्षेत्र बबेरू की छात्राओं की डांडिया प्रस्तुति हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौरा जनपद चित्रकूट की छात्राओं की राधा कृष्ण लीला प्रस्तुति बेहद सराही गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा सुश्री प्रिंसी मौर्य, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट रमेश चंद्र पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रविंद्र कुमार वर्मा, BEO कृष्ण कुमार मिश्रा,विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया, आभा अग्रवाल, प्रवीण दीक्षित,जिला स्काउट मास्टर शुघर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका अमिता कुशवाहा ने मुख्य अतिथि सांसद श्री पटेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश त्रिपाठी, प्रवेश वाजपेई, प्रभाकर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, टीचर्स सोसाइटी अध्यक्ष जय किशोर दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष जिला मंत्री प्रजीत सिंह, केपी सिंह, विनय प्रताप सिंह, रामकुमार सिंह यादव, बलभद्र सिंह राजपूत, विनय कुमार पांडे, योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला व्यायाम शिक्षक रवींद्र सिंह गौर, भूपेंद्र सिंह राजपूत, दयानंद सिंह, राजकिशोर अग्रिहोत्री,ब्लाक व्यायाम शिक्षक जफर अली, नीरज द्विवेदी, आनंद सिंह गौतम, सुरेंद्र द्विवेदी, दिलीप त्रिपाठी, शिवमंगल सिंह, राजेश तिवारी, जिला अध्यक्ष चित्रकूट अखिलेश पांडे ने मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, पूर्व प्रवक्ता पूरन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मनोज पांडे,आशीष पांडे, अशोक त्रिपाठी, रोशन लाल, राम स्वयंवर पांडे, राम महेश, केतराम, लखन लाल साहू, अजय साहू,रामदेव सिंह, देवी किशोर, रमेश सिंह पटेल, रमेश कुशवाहा, उमेश तिवारी, ममता कुशवाहा, दिलीप गुप्त, राजवीर सिंह, हरबंस श्रीवास्तव, चंद्रशेखर त्रिपाठी, संतोष सविता,व इंद्रजीत ने मंचासीन अतिथियों का टोपी लगाकर स्वागत किया।
समारोह के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने ध्वजारोहण कर समारोह के शुभारंभ की घोषणा की व प्रतीक स्वरूप आसमान में गुब्बारे भी छोड़े। साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली। गत वर्ष की चैंपियन छात्र अंजलि क्षेत्र विसंडा ने मशाल लेकर क्रीडा प्रांगण की प्रदक्षिणा की। डॉ शिव प्रकाश सिंह, नीरज पांडेय,बलराम दत्त गुप्त, रमेश गुप्त, रामकृष्ण चौरसिया, श्रेया कुशवाहा, आनंद कुमार, कृष्ण कुमार मिश्रा, अनिल अग्निहोत्री, महेश्वरी प्रसाद, वीरेंद्र सोनी, प्रदीप जैन, आशुतोष, अरविंद, विनोद गुप्त, प्रीतम देव आदि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महती भूमिका अदा की।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔