आवारा पशुओं के मसीहा बने प्राइवेट डाक्टर विक्रांत सिंह
1 min readजगतपुर रायबरेली
सड़कों पर घूम रहे, पशु आये दिन चोटिल व बीमार हो रहे हैं। पशु चिकित्सालय में तैनात प्राइवेट डाक्टर विक्रांत सिंह सेवा करने के साथ जगतपुर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घूमकर जहां कहीं भी चोटिल व बीमार आवारा पशुओं को घायल अवस्था में देखते ही। इलाज से लेकर खाने तक की व्यवस्था में जुट जाते हैं। इनके द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की प्रशंसा चारों ओर हो रही है। इतना ही नहीं किसी भी रास्ते में कोई भी जानवर को किसी भी प्रकार की पीड़ा हो या किसी भी तरह का दुर्घटना में घायल हो गया हो। किसी ने अगर इनको सूचना दी है तो पता चलते ही इलाज करने के लिए तुरंत पहुंच जाते हैं।
शुभम तिवारी ब्यूरो