ग्राम पंचायत धरौली में ग्राम प्रधान व उनके पुत्र प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह के द्वारा मनरेगा में अवैध तरीके से कराया जा रहा है कार्य
1 min readअमानीगंज/अयोध्या
खबर जनपद अयोध्या विकासखंड अमानीगंज से है ग्राम पंचायत धरौली में मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थी उमापति पुत्र राम अक्षैवर व त्रिभुवन पुत्र राम अक्षैवर के खेत की मेडबंन्दी व समतलीकरण का स्टीमेट कार्य का वर्कआर्डर B D O स्तर से पास हुआ है दिनांक 10/11/2023 समय 4:30 शाम को ट्रैक्टर मशीन से समतलीकरण व जुताई करने के लिए ग्राम पंचायत धरौली में ब्लाक मुख्यालय कार्यालय द्वारा मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थी उमापति पुत्र रामअक्षैवर व त्रिभुवन पुत्र रामअक्षैवर के खेत का समतलीकरण व मेडबंदी का स्टीमेट पास है जिस पर 6 लेबरों द्वारा लगभग 10 से 12 दिन कार्य करके मेडबंन्दी की गई थी मास्टर रूल चल रहा है और आधा अधूरा काम हुआ ही था कि इस बीच दिनांक 10/11/2023 समय 4:30 शाम को ट्रैक्टर मशीन से समतलीकरण व जुताई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह द्वारा कराया जा रहा था जब वहां शिकायतकर्ता पहुंचा तो चार-पांच लोग लाठी डंडा ले खड़े थे वहीं से शिकायतकर्ता ने खंड विकास अधिकारी अमानीगंज के पास फोन किया 5: 10 पर 1 मिनट 21 सेकंड पर बात हुई खंड विकास अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराया गया मनरेगा अधिनियम अंतर्गत मशीनरी करण ट्रैक्टर आदि का उपयोग नहीं किया जाता है श्रमिकों द्वारा ही कार्य कराया जाना मान्य है जबकि ग्राम पंचायत धरौली में ट्रैक्टर द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा था उपरोक्त बातों का संज्ञान लेते हुए उचित व वैधानिक कार्यवाही करते हुए मनरेगा की फर्जी भुगतान पर रोक लगाई जाए और उच्च कार्यवाही करने के लिए शिकायतकर्ता ने मांग की है।