कोटे की दुकान सें वितरित होने वाला चावल में मिला कीड़ा,,,, कार्डधारको में भारी आक्रोश
1 min readसुल्तानपुर
भदैयां ब्लॉक क्षेत्र कें अंतर्गत बेला मोहन ग्राम सभा में सस्ते गल्ले की दुकान से खरीदे गए चावल में बड़े बड़े कीड़े मिलने सें कार्डधारको में हड़कंप मचा हुआ है जहां कार्डधारकों ने अपना चावल से भरा बोरा लेकर ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय पर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिए ग्राम सभा कें ग्रामीणों ने कोटेदार कें खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन कार्ड धारकों को करीब छः वर्ष पुराना चावल वितरित किया जा रहा है। जहां चावल में मोटे मोटे कीड़े मकोड़े गर्दा से भरा चावल मिलने सें कार्डधारको ने अपना चावल लेकर पंचायत भवन पर रख दिए बताया जा रहा की जहां लोगों को चावल के साथ साथ कीड़ा भी वितरित किया जा रहा है।तो वही बेला मोहन ग्राम सभा निवासी अच्छे लाल ने कहा की पुराने प्रधान के जरिए ये सब हो रहा है।तो वही राम केवल ने कहा की इस राशन में कीड़े मकोड़े मिक्स किए गए हैं।वही समुद्री देबी ने कहा की इस तरह के चावल घर पर बनेंगे तो लोगों की मौत निश्चिंत हैं तो वहीं संगीत ने कहा की चावल वितरित करते समय मैं कोटेदार राजेश से कहीं की हमें सही चावल चाहिए इसमें तो कीड़े मकोड़े टहल रहे हैं तो कोटेदार ने कहा की सरकार द्रारा यही राशन वितरित करने के लिए भेजा गया है मैं अपने घर से नहीं देंगे आप लोगों को रामकुमार निषाद, उदयराज निषाद, ऊषा देवी, मीनू, मुन्नी देवी, श्यामरती, सुनीला देवी, रामकली, शिवप्रसाद, धनपत्ती, सिंगारी देवी, गेना देवी, सुनीता, रीमा, कमलेश देवी, समुद्रा देवी, सरोजा देवी, मिथिलेश, श्रीमती, मनोजा देवी, सुलेखा देवी, उर्मिला देवी, संजू देवी, पुष्पा देवी, रामराज निषाद, राजमती, सितारा देवी, उर्मिला, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जिला खाद्य विभाग अधिकारियों का कहना हैं की
की कोटेदार की लापरवाही से माल वितरित किया गया है।अगर इस तरह का मामला सामने आया था तो उनको विभाग को सुचित कर देना चाहिए था एक वाहन से कई ग्राम पंचायत का राशन जाता है और किसी में इस तरह का मामला नहीं आया
भदैंया पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह का कहना है आप के माध्यम से जानकारी मिली हैं वेलामोहन ग्राम सभा में जा रहा हूं मामले में संज्ञान लेते हुए अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दूंगा