*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा की- 10-सदस्यीय टीम, चित्रकूट धाम मंडल के तत्वावधान में होने वाले ,कानपुर प्रान्त के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हेतु ,अभ्यास वर्ग -स्थल आनंद रिजार्ट चित्रकूट के लिए किया प्रस्थान*
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा की 10 सदस्य टीम चित्रकूट धाम मंडल के तत्वाधान में होने वाले कानपुर प्रांत के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हेतु अभ्यास वर्ग स्थल आनंद रिजॉर्ट चित्रकूट के लिए रवाना हुई ।
बाँदा-
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि यह अभ्यास वर्ग दिनांक 28 व 29 अक्टूबर 2023 को चित्रकूट के आनंद रिसोर्ट में संपन्न होगा। जिसमें प्रदेशीय पदाधिकारियो द्वारा कानपुर प्रांत के तीन मण्डल व तेरह जिलों से प्रतिभाग कर रहे पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा । संगठन की रीति नीति एवं कार्य प्रणाली से अवगत कराया जाएगा । अभ्यास वर्ग हेतु जनपद बांदा से जिला अध्यक्ष पंकज सिंह सहित कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री भरत यादव, संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र,उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, अन्नपूर्णा शुक्ला, विनोद कुमार शिवहरे, संयुक्त मंत्री जूही शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला मंत्री शिखा खरे, बबेरू ब्लाक प्रभारी राम प्रकाश खरे, बड़ोखर खुर्द ब्लाक सहसंयोजक अरविंद विश्वकर्मा आदि पदाधिकारियो के साथ प्रातः 7:00 बजे बांदा से अपने गन्तव्य को रवाना हुए।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अवध स्पीड न्यूज एजेंसी
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703