गंभीर विवादों से घिरे गालीबाज कोतवाल चितवन कुमार व महेंद्र सिंह को भेजा गया पुलिस लाईन
1 min readगंभीर विवादों से घिरे गालीबाज कोतवाल चितवन कुमार व महेंद्र सिंह को भेजा गया पुलिस लाईन
कर्नलगंज, गोण्डा।
जिले के काफी तेजतर्रार कहे जाने वाले एसपी अंकित मित्तल की साख पर बट्टा लगा रहे और अपने गंभीर कारनामों से घिरे होकर कोतवाली में पीड़ित फरियादियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को आये दिन अश्लील भद्दी-भद्दी गालियां देकर विभाग की किरकिरी बने लगातार विवादों से घिरे कर्नलगंज के गालीबाज कोतवाल चितवन कुमार से आखिरकार गुरुवार को कोतवाली की कमान छिन गई और जिले के एसपी अंकित मित्तल ने पीड़ित फरियादियों और संभ्रांत लोगों में पुलिस को लेकर फैले काफी असंतोष को देखते हुए कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार व कोतवाली देहात के कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह समेत कई लोगों को पुलिस लाईन रवाना कर दिया है। निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ को कर्नलगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
आपको बता दें कि बीते महीने 29 सितंबर को कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार व देहात कोतवाली के कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेश से गोरखपुर हुआ था। विभागीय सूत्रों के अनुसार अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार और देहात कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह को तबादले के बाद भी रिलीव नहीं किया गया था। एडीजी के आदेश पर भारी पड़ रहे गोंडा जिले में करीब तीन वर्षों से जमे कोतवाल की निरंकुश कार्यशैली एवं अमर्यादित भाषा शैली गंभीर सवालिया घेरे मे थी और लोगों में तरह तरह की चर्चा होने के साथ ही पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही थी। मालूम हो कि बीते दिनों बेख़ौफ़ गालीबाज कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार का एक महिला के सामने फरियादी को खुलेआम अश्लील भद्दी-भद्दी गाली का देने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं इसके पूर्व भी बीते अगस्त माह में एक घटना की सूचना पर पुलिस के ना पहुंचने पर किसी के द्वारा दो बार फोन करने पर झल्लाये कोतवाल ने अश्लील गाली देते हुए कहा था कि सोने नहीं देते हैं मादर————-? इसका भी आडियो वायरल हुआ था,जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था और लोगों ने इसकी काफी निंदा करने के साथ ही ऐसे अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने के कमेंट किये थे और इसके संबंध में समाचार पत्रों में प्रमुखता से ख़बर भी प्रकाशित हुई थी। कोतवाल कर्नलगंज चितवन कुमार के पीड़ित को अश्लील व भद्दी गाली देने के वायरल वीडियो के मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई ना करके कोतवाल को बचाने के लिए सीओ को जांच सौंपकर खानापूर्ति कर ली गई थी। जिससे एसपी गोंडा के साख पर बट्टा लग रहा था और गंभीर सवाल खड़े हो रहे थे। बता दें कि कोतवाली में पीड़ितों व पुलिसकर्मियों के साथ अमर्यादित अशोभनीय,अपशब्दों की बौछार करना कोतवाल चितवन की आदत में शामिल होने के साथ साथ ही वह क्षेत्र में चोरी, छिनैती,अवैध मिट्टी व बालू खनन, सरकारी व गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जे सहित गंभीर अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे थे और गैर जनपद हुए तबादले के बाद भी कोतवाली में जमे हुए थे। यही नहीं क्षेत्र में खनन और वन माफियाओं के साथ ही दबंगो,चोरों-बदमाशों के हौंसले बुलंद थे। भूमि विवाद को लेकर क्षेत्र में आये बड़ी गंभीर घटनाएं हो रही थी। यही नहीं अपराधिक आंकड़े छिपाने और छोटे बड़े मामलों को हजम कर खेल करने में कोतवाल चितवन कुमार माहिर बताये जाते थे। इससे कोतवाली में फरियादियों से अधिक दलालों का जमावड़ा दिख रहा था। सूत्रों की मानें तो कमाऊ पूत होने के वजह से अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम व गालीबाज कोतवाल पर आला अधिकारी मेहरबान दिख रहे थे। जिससे कोतवाल कर्नलगंज की कार्यशैली काफी निरंकुश होने के साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी असफल साबित होने से इनके कारनामों से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही थी व पीड़ितों,सभ्य लोगों और आमजनमानस का कोतवाली पुलिस से भरोसा उठता जा रहा था और योगी सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। पुलिस विभाग के जिम्मेदारों में कोई भय नहीं दिख रहा था। ऐसे बेलगाम जिम्मेदार अफसरों की निरंकुश कार्यशैली के वजह से ही पीड़ित फरियादी थाने चौकी जाने से डर रहे थे और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। गोंडा जिले की मित्र पुलिस थाने आने वाले फरियादियों को हाथ जोड़कर स्वागत करने की बजाय अश्लील भद्दी-भद्दी गालियों की बौछार से पीड़ित फरियादियों का स्वागत करती नजर आ रही थी इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। जबकि इस बेहद शर्मनाक निंदनीय कृत्य से जुड़े गंभीर प्रकरण को गोंडा के काफी तेजतर्रार कहे जाने वाले एसपी अंकित मित्तल को स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल कोतवाल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन पता नहीं क्या कारण था कि पुलिस विभाग के आला अधिकारी त्वरित कार्यवाही करने से कतरा रहे थे। बहरहाल इस पूरे प्रकरण से पुलिस विभाग और आला अधिकारियों की काफी फजीहत होने से एसपी अंकित मित्तल ने गुरुवार को कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार व कोतवाली देहात के कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाईन भेज दिया है। निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ को कर्नलगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई है।