किसानों ने पंचायत कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
1 min readमिल्कीपुर/अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील परिसर में किसानों ने पंचायत कर प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा। नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के बैनर तले जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा की अगुवाई में किसानों ने पंचायत कर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।किसानों ने ग्राम पंचायत डफलपुर में सड़क एवं नाली बनवाने,छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने, गरीब किसानों को कंबल वितरण करने समेत अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। किसानों ने पंचायत में ही अपने संगठन के जिला उपाध्यक्ष रहे दिवंगत रामानंद दुबे के आकस्मिक निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दिया।इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष चिंतामणि मिश्रा,अजय यादव,रामचंद्र मौर्य,रामराज,हृदयराम यादव, प्रभुशरण यादव,जगपता,दीपचंद,जग प्रसाद,आसाराम,सरोज,भदई चौहान,मंगरु मौर्य,दल बहादुर चौहान आदि मौजूद रहे।