कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को वितरित किया गया साईकिल
1 min readदबोह कन्या हाईस्कूल की छात्रों को साइकिल वितरण की गई
दबोह
नगर के कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को आज विद्यालय परिसर में विधायक अम्बरीष शर्मा के अनुज अखलेश शर्मा बंटू ने द्वारा साइकिल वितरण की गई विद्यालय परिसर में एक सदा समारोह में सबसे पहले मा सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात शासकीय कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य रामबिहारी समाधियां ने विधायक प्रतिनिधि बंटू शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बंटू शर्मा ने छात्राओं से कहा कि आप मेहनत से अपनी पढ़ाई करें आप देश के भाग्य विधाता है आप के बीच रहने बाली आपकी कोई सहेली आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक होता है जिससे मानसिक विकास काश भी होता है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुरचानिया, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, लहार मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री, दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद विशेष अतिथि अखलेश शर्मा बंटू ने शासकीय कन्या हाई स्कूल विद्यालय की छात्राओं का पूजन किया और उनको साइकिल प्रदान की इसके पश्चात दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सभी छात्राओं को कुछ सुझाव दिए। साथ ही कहा कि आप को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप निश्चित होकर पुलिस को बताए आपका नाम,पता गोपनीय रखा जाएगा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में अजय गुप्ता,मारुत कौरव,बादाम सिंह,संजय सोनी,रामपाल सिंह, रविप्रकाश,रामबहादुर,शिखा गुप्ता,मंजू गुप्ता,मौजूद रही।