बाॅंदा के बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु कांत ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर बाॅंदा को किया गौरान्वित–
1 min readबाॅंदा के बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णु कांत ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर बाॅंदा को किया गौरान्वित
बाॅंदा, 6 दिसंबर 2024
बाॅंदा की माटी के लाल बैडमिंटन खिलाड़ी विष्णुकांत ने पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से झुंझुनू राजस्थान में खेलते हुए अपने क्रीड़ा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विष्णु कांत ने आल इण्डिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति से सभी का दिल जीत लिया।
विष्णु कांत मूल रूप से बाॅंदा के निवासी हैं जिन्होंने बैडमिंटन के गुर एन ०आई० एस० कोच तथा वर्तमान में स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में बैडमिंटन कोच के रूप में कार्यरत भानुप्रताप तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी जालौन शैलेन्द्र कुशवाहा से सीखे हैं। विष्णु कांत की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही उनके गृहजनपद बाॅंदा में प्राप्त हुई खेलप्रेमियों में उल्लास एवं हर्ष की लहर दौड़ गई। बैडमिंटन कोच पुलिस लाइन प्रदीप बर्मा तथा जिला ओलंपिक एसोसिएशन बाॅंदा के सचिव डा० इन्द्रवीर सिंह ने विष्णु कांत तथा उनके प्रशिक्षकों को बधाईयाॅं प्रेषित की हैं।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703