स्कूल हास्टल में BCA छात्रा का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
1 min readबरेली
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में BCA छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव पुलिस जाँच में जुटी
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रा निहारिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्वविद्यालय में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है। शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बजरिया में रहने वाले अवधेश कुमार सिंह की बेटी निहारिका सिंह बिथरी चैनपुर स्थित निजी यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित नर्मदा हॉस्टल में टॉप फ्लोर पर बने कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवार सुबह यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ने बिथरी पुलिस को सूचना दी कि निहारिका ने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुसाइड क्यों किया गया पुलिस जाँच में जुटी हैं।