चलती बस में दरवाजा खोलकर तंबाकू थूकते समय अनियंत्रित होकर गिरा युवक हुई मौत
1 min readचलती बस में दरवाजा खोलकर तंबाकू थूकने लगा यात्री झटके में गिरा नीचे मौके पर मौत
सुलतानपुर
चलती बस में दरवाजा खोलकर तंबाकू थूकने लगा।वह झटके में नीचे गिर गया मौके पर ही मौत हो गई, शनिवार को तंबाकू थूकने के लिए चलती बस का गेट खोलना यात्री को महंगा पड़ गया। गेट खोलकर तंबाकू थूकते समय उसका संतुलन बिगड़ गया, वह चलती बस से नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई हादसा बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। मृतक की शिनाख्त राम जियावन (58) वर्ष निवासी छतरीक रोड चिनहट लखनऊ के रूप में हुई। बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। दुर्घटना की जानकारी होने पर यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे। जानकारी पुलिस को भी दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बस चालक हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि यात्री ने तंबाकू खाकर थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला। संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे गिर गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई । उप निरीक्षक रामदेव ने बताया कि मृतक के घरवालों को जानकारी दे दी गई है।