मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में भक्तजनों व दर्शन करने श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम
1 min readएडीजी लॉयन ऑर्डर प्रवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र वर्मा ने संभाली कमान
सुलतानपुर
आपको बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के सबसे सुप्रसिद्ध कोलकाता के बाद सुलतानपुर दूसरे स्थान पर नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित किया जाता है ।जहां पर भव्य और दिव्या अलौकिक रूप से मूर्ति कलाकारों के द्वारा सजाया जाता है। भक्तिमय भजन नौ दिन गुंजता रहा है वही श्रद्धालु भी दूर-दूर से आते हैं और अपनी मुरादों को लेकर जाते हैं बताया जाता है कि माता के आशीर्वाद से हर बार कुछ अलग तरीके से माता जी के मूर्तियों को सजाया जाता है और नए-नए कलाकार नए-नए ढंग से अपनी विख्यात दूर-दूर तक छोड़ देते हैं। वहीं जिला अधिकारी कृतिका जोशना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा की बात की जाए तो बैरिकइटिंग करके मूर्ति विसर्जन में भक्त जनों के विशेष सुविधा के लिए व्यवस्था किया गया है वहीं दूसरी तरफ बैरिकेडिंग के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी गोमती नदी सीता कुंड पर तैनात है। रात करीब 12:00 से बड़ी माता की मूर्ति विसर्जन के लिए विशेष तैयारी के साथ पहले सफाई की जाती है जिस रास्ते से माता जी को सीता कुंड पर विसर्जन करने के लिए ले जाते हैं उसे रास्ते पर पानी का छिड़काव किया जाता है और फिर उसके बाद भक्त जनों के द्वारा बड़ी मां की आरती के बाद मूर्ति विसर्जन करने के लिए भक्ता लेकर जाते हैं वही दूर-दूर तक लाखों की संख्या में दोनों तरफ सीता कुंड के बेरीकेटिंग के बगल खड़े नजर आते हैं और माता की जयकारे से पूरा सीतापुर गूंज उठता है वही रात 12:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक मूर्ति विसर्जन का कार्य अनवरत ढंग से चला रहा है।