भक्तों ने निकाली भगवान श्रीकृष्ण की झांकी किया जलविहार विसर्जन
1 min readबांदा
जिले के अंतर्गत बरछा डाडिया का है जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में बाला गुप्ता के घर में श्रीकृष्ण भगवान की झांकी स्थापित की जाती है, श्री कृष्ण झांकी की स्थापना जन्माष्टमी के दिन की जाती है और लगभग 20 दिन तक झांकी का प्रोग्राम चलता है।
पितृपक्ष लगने से पहले ही श्रीकृष्ण भगवान झांकी का जलविहार कर दिया जाता है।
इसी के चलते बरछा डाडिया में स्थापित श्री कृष्ण भगवान झांकी
आज बड़े ही धूमधाम, साजबाज, डीजे, घोड़ों एवम नम आंखों से भगवान श्री कृष्ण की झांकी का गांव में स्थित नदी में जल विहार किया गया ।
इस मौके पर पंचायत के ग्राम प्रधान नरेंद्र पटेल, ब्रजगोपाल गुप्ता (समाजसेवी), रमेश यादव, रमेश गुप्ता, रामलखन रैकवार और साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।