December 23, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद-ए-मिलाद/बाराबफात व गणेश महोत्सव आदि त्यौहारों को लेकर बैठक संपन्न

1 min read
Spread the love

बांदा

जिलाधिकारी श्री नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईद-ए-मिलाद/बाराबफात व गणेश महोत्सव आदि त्यौहारों को शान्ति पूर्ण एवं कुशलता पूर्वक तथा आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परम्परागत रूप से जो कार्यक्रम व जुलूस आदि आयोजित किये जाते रहे हैं, उसी अनुरूप शान्ति पूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं विद्युत के तारों को ठीक करने तथा सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने तथा स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने एवं आवारा पशुओं को बन्द कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख स्थानों जुलूस शुरू होने वाले स्थान, अवस्थी भवन व समापन स्थल पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराये जाने तथा पेयजल हेेतु टैंकर की व्यवस्था कराये जाने केे निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बाराबफात का जुलूस 16 सितम्बर, 2024 आयोजित किया जायेगा।
गणेश महोत्सव को सकुुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जानकारी दी गयी कि 17 सितम्बर को गणेश विसर्जन होगा तथा इससे पूर्व घरों में स्थापित लोंगो द्वारा विसर्जन 11 सितम्बर से प्रारम्भ हो जायेगा, जिसके लिए केन नदी पर साफ-सफाई एवं नाॅव तथा अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के लिए तय किये गये रूट को भी देख लिया जाए तथा विसर्जन स्थानों पर लाइट एवं साफ-सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने त्यौहारों के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देशित किया कि त्यौहारों के अवसर पर समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ जर्जर विद्युत के तारों व यदि कोई विद्युत पोल खराब हो तो उसको तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल संस्थान एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षा के कारण जहां कहीं सड़क में गड्ढे हो गये हैैं उनकी मरम्मत कराकर ठीक किया जाए तथा जल संस्थान द्वारा पेयजल की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूजा पंडालों सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देेश दिये, जिससे कि त्यौहारों में भीड-भाड होने पर व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होेंनेे नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों केे अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवारा जानवर सूकर आदि कोे बाडों में बन्द करायें।
बैठक में उन्होंने शान्ति समिति के पदाधिकारियोें से त्यौहारों को शान्तिपूर्णढंग से मनाये जाने हेतु उनके सुझावों को आमंत्रित करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण हेेतुु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, नगर मजिस्टेªट संदीप केला, उप जिलाधिकारी सदर श्री रजत वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे एवं शान्ति समिति के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *