सोहावल फिडर पर तैनात अवर अभियंता विद्युत का गैर जनपद हुआ तबादला
1 min read
सोहावल/अयोध्या
रूदौली डिविजन सोहावल फीडर पर तैनात अवर अभियंता अमरदीप श्रीवास्तव का मीडिया कर्मी से उलझना भारी पड गया।तहसील दिवस पर मिली शिकायत के आधार अधिशाषी अभियंता अवनीश कुमार ने अयोध्या सोहावल से देवीपाटन क्षेत्र गोंडा तबादला किया।
मालूम हो कि सोहावल क्षेत्र मीडिया कर्मी ने तहसील दिवस पर अवर अभियंता के निर्देश पर बार बार विजीलेंस टीम भेजकर परिजनो को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता से देखते हुए अधिशाषी अभियंता अधीक्षक अवनीश कुमार ने जेई अमर दीप पर कार्यवाही करते हुए तबादला किया।