अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक, साइकिल से जा रहे युवक की दबकर हुई मौत
1 min readअयोध्या
चालक फरार; पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज अयोध्या में लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गई। इसकी चपेट में आकर एक 30 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। जो कूडासादात गांव का निवासी था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे के समय विनोद कुमार साइकिल से जा रहा था। तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गई। जिससे युवक उसकी चपेट में आ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी भेलसर मनीष कुमार चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी का कहना है कि मृतक विनोद कुमार की मां की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।