सपा नेता पर बलात्कार का महिला ने लगाया आरोप, एफआईआर हुई दर्ज
1 min readमऊ
लाल टोपी का काला समाजवाद
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता पर बलात्कार का दर्ज हुआ मुकदमा। धारा 115, 352, 352,64 और 123 BNS के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। जूनियर महिला अधिवक्ता ने दर्ज कराया मुकदमा। पूर्व एमएलसी दयाराम पाल के बड़े पुत्र है वीरेंद्र बहादुर पाल। महिला अधिवक्ता ने एक साल से दुष्कर्म करने का लगाया आरोप। पिछले दिनों कोतवाली में हुआ था समझौता। दो दिन पहले दीवानी कचहरी में महिला अधिवक्ता और आरोपी अधिवक्ता वीरेंद्र बहादुर पाल के बीच हुई थी मारपीट। मारपीट सहित कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। शहर कोतवाली में महिला ने दर्ज कराया मुकदमा।