गाँव में चकबंदी कराने को लेकर चकबंदी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
1 min readगाँव में चकबंदी कराने को लेकर चकबंदी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
दर्जनों ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर भी शिकायत कर किया चकबंदी कराने की मांग
मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील के गद्दोपुर ग्राम पंचायत में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराए जाने को लेकर चकबंदी आयुक्त से ग्राम प्रधान समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मांग की है इस संबंध में गद्दोपुर की ग्राम प्रधान मीना देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकेश मौर्य राजेश कुमार महेश कुमार राजेंद्र प्रेमवती शिवचरण आदि लोगों ने चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश से मिलकर अपनी मांगों के संबंध में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया है।
चकबंदी आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में ग्राम प्रधान ने कहा है कि सन 1964 में मेरे ग्राम पंचायत में चकबंदी प्रक्रिया की गई थी उसके बाद से परिवारों में विभाजन के कारण लोगों की जोत बहुत छोटी हो गई है और बिखरी हुई जोतों को इकट्ठा किया जाना आवश्यक है जिससे लोग अपनी खेती बाड़ी सुचारू रूप से संपादित कर सकें ग्राम प्रधान ने यह भी कहा है कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आने-जाने का रास्ता नहीं है जिसे चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने के बाद चक मार्ग के माध्यम से बनाया जा सकता है उनका यह भी कहना है कि गांव सभा में सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजनाओं के लिए भूमि का चिन्हांकन भी मुश्किल हो जाता है जिसके लिए चकबंदी प्रक्रिया ही एकमात्र सहारा है उनका कहना था की बारात घर आंगनबाड़ी भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य विभिन्न प्रकार की सरकार की योजनाओं के लिए गांव में जमीन का प्रस्ताव करने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है जबकि चकबंदी प्रक्रिया में उपरोक्त सुविधाओं के लिए पहले ही जमीन एलाट कर दी जाती है
गाँव निवासी अरविन्द तिवारी राघव चौहान हरिनाम यादव ने बताया कि यदि प्रशासन इस ज्ञापन पर जल्द फैसला नहीं लेता है तो ग्रामीण एस ओ सी आफिस पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगें