September 16, 2024

भूमाफियाओं ने ग़रीब दलित का जीना किया दुश्वार, दर्जनों शिकायतों के बाद भी जारी है दबंगई, कर रहे अवैध कब्जा

1 min read
Spread the love

माफिया सरगना शैलेंद्र सिंह ने ग़रीब दलित का जीना किया मुहाल, दर्जनों शिकायतों के बाद भी जारी है दबंगई, अवैध कब्जा

लेखपाल युवराज सिंह और मया क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह के संरक्षण मे माफिया ने फैलाया तांडव, जान बचाने के लिए भटक रहा पीड़ित

मीडिया से की विनती माफिया की करतूत करें बेनकाब

अयोध्या

जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित सुरेश कुमार पुत्र जगमोहन ने बताया कि ग्राम सभा अमारी ,महाराजीपुर में चुनाव के समय उसने अन्य प्रत्याशी का प्रचार किया था जिससे दबंग शैलेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि पीड़ित से खफ़ा रहने लगे उनकी पत्नी रीता सिंह ग्राम अमारी ,महाराजीपुर, थाना महाराजगंज अयोध्या प्रधानी का चुनाव जीत गई जिसके बाद सुनियोजित तरीके से पीड़ित पर अपने गुर्गों से जानलेवा हमला करवाया था जिसमे 23 अगस्त 2022 को हमलावरों पर पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई थी आरोप है कि माफिया शैलेंद्र सिंह पुत्र जगमोहन, हल्का के लेखपाल युवराज सिंह और मया क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह एक ही बिरादरी के है आरोप है कि माफिया प्रधान प्रतिनिधि पहले भी एक पूर्व प्रधान की हत्या मे शामिल रहे है और लगातार पीड़ित को जान से मारने धमकी देते है की किसी दिन तुम्हारी भी लाश ऐसे ही पड़ी मिलेगी माफिया का राजनीतिक रसूख इतना बड़ा है कि दर्जन शिकायतों के बाद भी अब वह पीड़ित के खेत मे अवैध तरीके से चकमार्ग ( सड़क) निकलवा दिये है और अब जबरन पुलिया निर्माण करवाने की धमकी दे रहे है पीड़ित का कहना है इससे उसकी अपूर्णीय क्षति हो जायेगी, माफिया के वर्चस्व से जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों को दिये शिकायती पत्रों का निस्तारण कर मामले मे लीपापोती कर दी गई है वह कई वर्षों से माफिया से लगातार लड़ता रहा है और किसी तरह जिंदा है उसने मीडिया कर्मियों से विनती की है कि एक मजलूम को न्याय दिलाने के लिए सभी उसकी आवाज को बल देंगे ताकि माफिया का असली चेहरा बेनकाब हो।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *