शिक्षा मित्र एसोसिएशन ने ललितपुर के बीएसए से किया मुलाकात.ब्लॉक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की बनी रूप रेखा…#
1 min readशिक्षा मित्र एसोसिएशन ने की बीएसए से मुलाकात.
ब्लॉक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की बनी रूप रेखा.
ललितपुर-20-जुलाई
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के नेतृत्व में एक मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर नवांगतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह जी का स्वागत किया।इसके बाद 22 जुलाई को होने वाले ब्लॉक मुख्यालयों पर ज्ञापन कार्यक्रम की सूचना दी।इसके बाद एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी आगामी 22 जुलाई को अपरान्ह 2:30 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजेंगे।ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को सम्वन्धित ब्लॉक में उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनायें।ब्लॉक तालबेहट में जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे एवम जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह बुन्देला की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल अपनी पूरी कार्यसमिति के साथ ज्ञापन सोपे।ब्लॉक जखोरा में जिला महामंत्री कुलदीप गोस्वामी एवम जिला उपाध्यक्ष अशोक अहिरवार की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह यादव ज्ञापन सोपेंगे।ब्लॉक बिरधा में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस एवम जिला कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार टोटे की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार राजपूत ज्ञापन सोपेंगे।ब्लॉक बार मे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवम जिला संगठन मंत्री सूर्यप्रताप सिंह बुन्देला की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश खरे ज्ञापन सोपेंगे।ब्लॉक महरौनी में जिला उपाध्यक्ष भान सिंह सेंगर एवम उप महामंत्री अशोक परिहार एवम जिला संगठन मंत्री महेंद्र दीक्षित की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष हाकम पाल ज्ञापन सोपेंगे।ब्लॉक मड़ावरा में जिला संगठन मंत्री आशाराम अहिरवार एव बलजीत सिंह बुन्देला एवम राघवेंद्र सिंह चौहान की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत ज्ञापन सोपेंगे।सभी ब्लॉक अध्यक्षों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने न्याय पंचायत प्रभारियों के माध्यम से संकुल ग्रुप के माध्यम से एवम फोन के माध्यम से प्रत्येक शिक्षा मित्रों तक सूचना भेजे।शिक्षक एवम अनुदेशक संगठनों से भी अनुरोध है।इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे,अशोक परिहार,राजेंश तिवारी,हल्के राजा,राघवेंद्र सिंह चौहान,अशोक कुमार अहिरवार,राजेन्द्र कुशवाहा, रामेश्वर झा आदि उपस्थित रहे।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703