आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत में कृषि का योगदान
1 min readअयोध्या
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह और प्रदेश मंत्री अवध प्रांत श्री पुष्पेंद्र वाजपेई की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज ‘विकसित भारत में कृषि का योगदान: विजन-2047’ विषय पर आयोजित होने जा रहे एग्रीविजन के 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह सम्मेलन 20-21 जुलाई को दिल्ली स्थित ICAR – IARI में आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिक और कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति शिरकत करेंगे।
प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व देते हुए राष्ट्र के चहुंमुखी विकास हेतु प्रयासरत है। कृषि शिक्षा में भारतीय जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने और विकसित भारत में कृषि के योगदान को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिवर्ष एग्रीविजन सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
प्रांत एग्रीविजन संयोजक ऋषभ मिश्र ने बताया कि एग्रीविजन, अपनी स्थापना वर्ष 2015 से कृषि विज्ञान के छात्रों को पशु चिकित्सा, डेयरी, बागवानी, गृहविज्ञान, सेरीकल्चर, मत्स्यपालन, वानिकी, और अन्य संबंधित विषयों में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यरत है। एग्रीविजन कृषि एवं कृषक समुदाय से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। स्थापना के पश्चात एग्रीविजन द्वारा विभिन्न विषयों पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है, जो देश की जरूरतों के लिए बहुत अनुकूल और यथार्थवादी हैं।
इस वर्ष के राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता तथा सतत कृषि प्रथाओं को प्रोत्साहित कर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर होना है। विद्यार्थी कल्याण न्यास, भोपाल द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर इस अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, भा.कृ.अनु.प. पूसा, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रख्यात शिक्षाविद, केंद्रीय और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न संस्थानों के निदेशक, सामाजिक कार्यकर्ता, पद्मश्री सम्मानित विभूतियाँ, कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमी, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, विद्यार्थी और किसान सम्मिलित होंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ऋषभ गुप्ता, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक नवीन आज़ाद दुबे,जिला संयोजक शौर्य प्रताप सिंह, डॉ. जसवंत सिंह, अम्बरीष सिंह, उज्ज्वल नायक, नंदकिशोर दुबे, हिमांशु मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।