November 14, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत 

1 min read
Spread the love

एशियाई लैक्रॉस गेम्स 2024 में रजत पदक विजेता खिलाड़ी अलका सिंह पहुंची पैतृक गांव गोठवारा 

मिल्कीपुर/अयोध्या

विधानसभा मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत गोठवारा में एशियाई लैक्रॉस गेम्स 2024 में रजत पदक विजेता भारतीय टीम की सदस्य खिलाड़ी अलका सिंह का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।सोधिहांवा निवासी समाजसेवी विकास श्रीवास्तव बंटी के नेतृत्व में बड़े धूमधाम से फूल मालाओं के साथ स्थानीय बेटी का जोरदार स्वागत किया गया और इस मौके पर पूरे गांव में लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया।स्वागत समारोह में पहुंचे पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने गांव की बेटी को सम्मानित किया और बेटी अलका सिंह को अपने मिल्कीपुर विधानसभा का गौरव बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि गांव की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गोठवारा,मिल्कीपुर के साथ-साथ अयोध्या एवं प्रदेश व देश का नाम भी पूरे विश्व में रोशन किया है।बताते चले कि जुलाई माह में उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित एशियाई लैक्रोस गेम्स 2024 प्रतियोगिता में अयोध्या की बेटी ने भारतीय टीम में खेलते हुए रजत पदक जीता था।प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया फिर क्वार्टर फाइनल में ईरान को हराने के बाद सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की टीम को हराया और फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम सऊदी अरब की टीम से 14-10 पॉइंट से मुकाबला हार गई और भारतीय टीम रजत पदक प्राप्त करते हुए एशियन गेम्स 2024 की उपविजेता बनी।प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर गांव पहुंची बेटी का हर तरफ लोग स्वागत करते नजर आए।स्थानीय लोगों का कहना है कि गोठवारा गांव की बेटी ने अपने गांव के साथ ही माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।खिलाड़ी अलका सिंह के पिता दुर्गेश सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करें और उन्हें मौका दें।इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अलका सिंह ने कहा कि उनका सपना आगामी 2028 के ओलंपिक में भारत को लैक्रोस खेल में स्वर्ण पदक जीतना है। भारतीय लैक्रास एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रमेंद्र सिंह ने भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।इस मौके पर अलका सिंह की छोटी बहन और लैक्रॉस खेलों में भारत की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रही तनु सिंह का भी स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रही दोनों बहनों को सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया।स्वागत समारोह में जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,आनंद विक्रम सिंह शिशु, लल्लन दूबे,मुकेश पंडित,धर्मचंद मौर्य,रवीन्द्र प्रताप सिंह,तिलकधारी,रमन दूबे समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *