कोर्ट के आदेश पर भाजपा नेता को धमकाने वाले दरोगा पर मुकदमा दर्ज, न्यायालय में तलब
1 min readअयोध्या।
भाजपा नेता सर्वेश कुमार वर्मा पर वर्ष 2022 में थाना गोशाईगंज के महबूब गंज के निकट ईसापुर गांव के पास हुए जानलेवा हमलें में आरोपियों की मदद करने एवं मामले में सुलह करने का दबाव व धमकी देने के आरोप में तत्कालीन पुलिस चौकी इंचार्ज महबूब गंज मुनिमन रंजन दूबे के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट अयोध्या ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय ने दरोगा मुनिमन रंजन दूबे को न्यायालय मे तलब किया है। भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया था कि दरोगा ने पीडित पक्ष के लोगों को रात तीन बजे तक अनायास पुलिस चौकी पर बैठा रखा था। उन पर मुकदमें मे सुलह करने के लिए दबाव बनाया। आरोपियों की मदद करते हुए मुझे गालियां दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ उनको न्यायालय में तलब किया है।