चुनाव याचिका वापस लेने की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज।
1 min readलखनऊ।
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सपा प्रत्याशी के विरुद्ध हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल याचिका को वापस लेने की अपील बुधवार को की गई। उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी चुनाव याचिका लंबित होने के कारण चुनाव आयोग ने प्रदेश में उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की थी।
2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को हराया था, चुनाव प्रक्रिया में गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाकर भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी के विरुद्ध उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दाखिल की थी, याचिका लंबित होने के कारण इस सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं की गई। हाई कोर्ट में आज होने वाली कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, जैसे ही याचिका वापस होगी यूपी चुनाव का रास्ता साफ होगा और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मिल्कीपुर में भी चुनाव की घोषणा की जाएगी।