गणेश भक्तों ने निकाली 30 किलोमीटर लंबी भव्य शोभा यात्रा
1 min readकुचेरा में गणेश पूजा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई
मिल्कीपुर/अयोध्या
महाकाल दुर्गा पूजा समिति कुचेरा बाजार की ओर से गणेश पूजा की 30 किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गणेश पूजा की विसर्जन एवं शोभायात्रा कुचेरा बाजार से निकालकर अयोध्या कैंट सरयू नदी तक गई। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल लोक कलाकारों ने धार्मिक गीतों पर नृत्य कर दर्शकों और भक्तों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण नृत्य,शिव- पार्वती झांकी व नृत्य के साथ बजरंग बली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कौशल ने बताया कि प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी महाकाल गणेश पूजा समिति से जुड़े युवाओं ने कुचेरा बाजार स्थित श्री बाबा किशुनदास धर्मस्थल पर गणेश पूजा का आयोजन कराया जो कि 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चली।गणेश पूजा के अन्तिम दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा में प्रमुख रूप से अजय कौशल,मनीष कौशल,रामप्रकाश विश्वकर्मा,हरिश्याम जायसवाल,आकाश कसौधन,रत्नेश कसौधन,पवन जायसवाल,आशीष कौशल,सतीश कौशल,शुभम कौशल,गोलू कौशल,रमेशचंद्र कौशल,राजू जायसवाल,पवन पटवा,मनोज कौशल,अनुज कौशल,अनिल कौशल,आशीष कसौंधन,अभिषेक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।