काया कल्प अवार्ड स्कीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
1 min readसुल्तानपुर
काया कल्प अवार्ड स्कीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। चिकित्सकों सहित कर्मचारियों प्रधानों व बुद्धिजीवियों ने खुशी जताई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने वित्तीय वर्ष 23-24 में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से प्रदेश भर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत वाह्य व आंतरिक मूल्यांकन कराया। बेहतर स्वास्थ्य सेवा,साफ सफाई, ओपीडी,प्रसव आदि विंदुओं पर अच्छा कार्य करने पर सुल्तानपुर की सीएचसी कुड़वार को एक लाख रुपए का पुरस्कार के साथ द्वितीय स्थान मिला। जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि सेवा भाव से चिकित्सकों और कर्मचारियों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा से कुड़वार को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वेदांत, चिकित्साधिकारी डाक्टर याहिया, डॉ मनीष यादव, डॉ अनमेश , डा अजीत मौर्य, डा आसिफ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मो सईद, डा सुनील तिवारी डॉ कंचनलता, सहित लैब टैक्नीशियन सुशील कुमार, फार्मासिस्ट संजीव,सोनू सहित कर्मचारियों ने खुशी जताई।
मनोज कुमार पाण्डेय