समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने महंगाई पर उठाए सवाल आम आदमी का जीना मुहाल
1 min readबांदा
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने महंगाई पर उठाए सवाल उन्होंने कहा लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो जो महंगाई के दायरे से बाहर नजर आ रही हो। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कई महीनों से बढ़ रहे हैं,खाने-पीने के सामान से लेकर फल-सब्जियां लहसुन प्याज टमाटर और दूध दही तक महंगा हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यवर्ग से लेकर गरीब जनमानस पर साफ नजर आ रहा है। हालात जिस तरह के बने हुए हैं उससे तो लगता नहीं कि हाल-फिलहाल महंगाई से कोई राहत मिल पाएगी। जहां तक सवाल है पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने का, तो इस मामले में सरकार पहले ही कह चुकी है कि यह विदेशी बाजार में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने का नतीजा है जबकि कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी सरकारी टैक्स की मार आम आदमी झेल रहा है सरकार महंगाई से अपना पल्ला झाड़ रही है जाहिर है आम आदमी को ही इसका बोझ ढोना होगा।आगे अपने वक्तव्य में कहा आने वाले विधान सभा के चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी अहम मुद्दे होंगे और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।