November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम चौपाल के माध्यम से सुनी किसानों की समस्याएं

1 min read
Spread the love

अयोध्या

जनपद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मलेथू बुजुर्ग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजन शिक्षण क्षेत्र हैरिंग्टनगंज विद्यालय प्रांगण में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों से जुड़ी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,व खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा रहे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के प्रति हमेशा कटिबद्ध रही है और रहेगी मुख्य अतिथि ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी का यह हाल हो चुका है कि चुनाव के समय हजारों हजार कार्यकर्ता तन मन धन लगाकर तैयार खड़े रहते थे वहीं जब आज टिकट की बात आती है तो समाजवादी पार्टी को टिकट देने के लिए किसी भी कार्यकर्ता को काबिल नहीं समझा जाता बस एक ही परिवार नजर आता है समाजवादी पार्टी का दुर्भाग्य है की बेबस लाचार होकर अपने पुत्र का चयन मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर करना पड़ रहा है। कृषि मंत्री ने अपने शब्दों में कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की सरकार है इसीलिए आज हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं जिससे किसानों को योजनाओं के बारे में सही जानकारी मिल सके वह किसान सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। वही जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनती थी तो कोई भी कर्मचारी गांव में समस्याओं को सुनने के लिए नहीं मिलता था आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बड़े से बड़े व छोटे से छोटे कर्मचारी गांव में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गर्भवती प्रतिमा महिलाओं को शिशु जन्म के समय बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं के मध्य निःशुल्क चेक अप और फ्री इलाज हुआ डॉक्टर नर्स से परामर्श लेकर मां और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को सुरक्षित प्रसव कराया जाता है जिससे मां और शिशु दोनों सुरक्षित रहते हैं। संबोधन में कहां की अगर हमारे देश का युवा सुरक्षित है तो हमारे देश को दीक्षित देश बनने में बहुत समय नहीं लगेगा।
कृषि मंत्री ने भादरसा कांड को लेकर कहां कि जब समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को यह पता चला कि एक दलित परिवार की बच्ची के साथ जो घिनौना कार्य किया गया है वह एक समाजवादी पार्टी का कार्य करता है तो डीएनए टेस्ट की बात करने लगे, बात रही संविधान बदलने की तो राहुल गांधी की दादी ने पता नहीं कितनी बार संविधान को बदला है मोदी सरकार ने अगर बदला है तो सिर्फ जम्मू कश्मीर में चल रहे हैं धारा 370 को बदला है देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हमारा देश एक है तो देश का तिरंगा भी एक ही रहेगा। अगर अबकी बार भाजपा सरकार बनती है तो जिन भी माता बहनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है दो करोड़ लोगों को इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। ग्राम चौपाल समापन के उपरांत आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में आम व पीपल के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष अवधेश पाठक, सरयू प्रसाद दुबे, देवेंद्र मणि त्रिपाठी उर्फ (सल्ले भैया), विकास चौरसिया, विजय बहादुर फौजी, अजय सिंह, अभिषेक भद्र सिंह उर्फ भोला पलिया लोहानी प्रधान ,गया दत्ता प्रधान ,शत्रुघ्न तिवारी, पंकज सिंह, रजनीश पांडे, व भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *