गायत्री पब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या
गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। प्रबन्धक उमा शंकर शुक्ल ने भारत के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान विद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न नाटकों के माध्यम से जीवन में शिक्षकों के महत्व को दर्शाया। अध्यापकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने केक काटा। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।प्रधानाचार्या शिखा दूबे ने कहा कि 5 सितंबर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में जन्मे राधाकृष्णन एक महान विद्वान, दार्शनिक होने के साथ साथ कुशल शिक्षक भी थे। 1962 में राष्ट्रपति रहते हुए जब कुछ छात्रों ने मिलकर उनसे जन्मदिन मनाने की जिद की तो उन्होंने सलाह दिया कि उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाय। प्रबन्धक ने कहा कि यह दिन अध्यापकों की कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का दिन है। शिक्षक सही गलत में भेद बताने के साथ साथ सोचने की क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बोध कराते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों ने उपहार देकर शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट किया। प्रभा शंकर शुक्ल और राम सूरत तिवारी ने शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की।