भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ 25 वां स्थापना रजत जयंती समारोह वृक्षारोपण एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम
1 min readअयोध्या
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने तहसील इकाई मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज बाजार के आस्था मैरिज लॉन में महासंघ का का स्थापना दिवस 25 वां रजत जयंती के रूप में वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं गोष्टी करके मनाया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र एवं संचालन कामराज शर्मा तुकांत ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर पत्रकार के साथ-साथ साहित्यकार कवि इंद्र कुमार अर्चक, कर्मराज शर्मा तुकांत, गुरु प्रसाद त्रिपाठी घनश्याम ,श्री कृष्ण द्विवेदी अज्ञान, जैसे कई कवि उपस्थित रहे ।सभी कवियों ने अपने-अपने काव्य पाठ के द्वारा सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय ने कहा कि 15 जुलाई 1999 को पत्रकार हितों के लिए इसकी स्थापना हुई थी आज यह विशालकाय बट वृक्ष की तरह देश के कोने-कोने में फैल चुका है । महासंघ के संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय जी पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं उन्होंने आगे कहा कि सभी पत्रकार अपनी गरिमा को समझते हुए अपनी लेखनी चलाएं ।उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से यह रजत जयंती समारोह का दिन स्वर्णिम दिवस के रूप में बदल गया । जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाते हुए सभी पत्रकार साथी अपनी कलम को देश हित समाज हित में चलाएं इसके बाद भी किसी भी पत्रकार साथी को कहीं भी किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जाता है ।तो हम सभी महासंघ के वैनर तले मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कवियों की उपस्थिति में काव्य पाठ के द्वारा जो कविताएं पढ़ी गई उसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि महासंघ परिवार आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करताहै ।इस कार्यक्रम में आकर के आप लोगों ने भव्यता प्रदान किया है हम सभी आपके आभारी हैं।
उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार पांडे की प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार पांडेय जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अपना दल एवं शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुमारगंज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों को निर्भीकता से पत्रकारिता करने तथा समाज को आइना दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में जिले एवं तहसील के पत्रकार मौजूद रहे। आस्था मैरिज लॉन के प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने सभी पत्रकारों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला वरिष्ठ यो उपाध्यक्ष राम कप पांडे जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव बृजेश तिवारी जिला संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रामनाथ मिश्रा जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय कुमार मिश्रा सूर्य बक्श सिंह तहसील मुख्य महासचिव मिल्कीपुर कृष्ण कुमार सिंह सचिन ध्रुव शुक्ल दातादीन यादव ललन तिवारी शामिल हुए ।