गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है अब तो नाले से गंगा का पानी पूरे भूली गांव की ओर बढ़ने लगा है तहसीलदार ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण
1 min readसरेनी रायबरेली
गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है अब तो नाले से गंगा का पानी पूरे भूली गांव की ओर बढ़ने लगा है मंगलवार को तहसीलदार ने गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण
किया उन्होंने कहा की धारा में बहाव तेज है लेकिन अभी गांव से अपनी दूर है तहसीलदार मंजुला मिश्रा आज क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह के साथ कुटिया अहित माली गांव पहुंची सबसे पहले उन्होंने गंगा की धारा देखा धारा में बहन आज देश दिखाई पड़ा और हल्की कटान भी होती थी इसके बाद वह पूरे लाल साहब जाने वाले नाले को देखा जहां से पानी गांव की ओर बढ़ता दिखाई पड़ा इसके बाद वह भक्त खेड़ा गांव पहुंची और पूरे पुरविहान गांव के पास की धारा का निरीक्षण किया तहसीलदार ने बताया कि अभी पानी गांव से दूर है बाढ़ जैसे स्थिति नहीं है इसके बावजूद प्रशासन सतर्क है हल्का लेखपाल को नजर रखने के लिए कहा गया है वह प्रतिदिन की रिपोर्ट तहसील मुख्यालय को भेजेंगे।।
शुभम तिवारी ब्यूरो