भू माफिया तालाब भूमि समेत पड़ोस के चकदार पर जबरन कर रहा कब्जा उच्च अधिकारी खामोश
1 min readउच्च अधिकारियों के आदेश को नहीं मानते भू माफिया तालाबी भूमि समेत पड़ोस के चकदार पर जबरन कर रहा कब्जा
मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तिंदौली के निवासी रामप्रसाद पुत्र हंसराज राजस्व विभाग की नाप जोख को कुछ नही मानते जबरन दूसरे चकदार की खतौनी कब्जा कर रहे हैं जबकि पीड़ित तहसील और थाना पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की आस लगाए बैठा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा तिंदौली में चकबंदी के दौरान दायर कई वादों का निपटारा गांव में धारा 52 के प्रकाशन के बाद आया था। जिसका अनुपालन रूल 109 के तहत तहसील अभिलेखों में हुआ था लेकिन स्थलीय अनुपालन नहीं हुआ था। स्थलीय अनुपालन कराने के लिए ग्रामसभा बिरौली झाम निवासी लल्लन तिवारी द्वारा ( शिकायतकर्ता के माता कुसुम कुमारी के नाम ग्राम सभा में जमीन होने व संशोधित चकदार होने के कारण) मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्थलीय अनुपालन कराए जाने की मांग की गई थी। जिसका शिकायत नंबर 40017724026478 है।शिकायत के बाद उक्त संदर्भ का निस्तारण कराने के लिए हल्का लेखपाल ग्राम सभा तिंदौली पहुंचे और चकदारों व उनके घर वालो की सहमति से कब्जा प्रवर्तन कराते हुए गाटा संख्या 1498, 1499, 1500,1503 मि . व 1504 1505 आदि गाटो की पैमाईस करते हुए निशान लगवाया और चकदारो को मेढ़ बंदी कराकर अपनी अपनी भूमि पर काबिज रहने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में शिकायत कर्ता लल्लन तिवारी की माता का गाटा संख्या 1503 में मिले 23 हे. अंश को निर्धारित करते हुए निशान लगवा दिया था। नाप के दिन ही दोनो पक्षों की सहमति से लल्लन तिवारी ने अपनी माता के नाम मिले जमीन की चौहदी पर सीमेंटेड खूटा गाड़ दिया गया था। दूसरे दिन 26 जून को जब लल्लन तिवारी अपने खेत के सरहद पर मजदूरों के साथ पहुंचे तब देखा की उत्तरी दिशा में लेखपाल द्वारा लगवाए गए निशान पर गड़े खंभे गायब हैं। जब लल्लन तिवारी ने सह खातेदार राम प्रसाद से पूछा तब उन्होंने खंभा उखाड़ने की बात नही कबूली, इसके बाद दूसरा खंभा गाड़ने लगे तब राम प्रसाद व उनके दोनो पुत्र खंभा गाड़ने से मना करने लगे और कहने लगे की मैं लेखपाल की नाप को नहीं मानूंगा उनसे अधिक जानता हूं। तुम्हे मेढ़ नही बांधने दूंगा हालाकि इस बीच लल्लन तिवारी द्वारा एक खंभा दुबारा गाड़ दिया गया। घटना की शिकायत पीड़ित द्वारा थाना कुमारगंज और उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से की गई है। पीड़ित को भू माफिया मेढ़ नही बांधने दे रहा है पीड़ित थाना और तहसील का चक्कर काट रहा है उधर सूत्रों की माने तो दबंग भू माफिया उक्त गाटे के अंशदार लल्लन तिवारी की मां की जमीन पर धान की रोपाई कराकर पूरी जमीन हड़पने की फिराक में है इसलिए लेखपाल द्वारा लगवाए गए निशान पर मेढबंदी नही करने दे रहा है।