September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

अधिकारीयों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान समिति की बैठक संपन्न

1 min read
Spread the love

संचारी रोग नियंत्रण अभियान-जनपद बांदा”

 बांदा 
आज को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय, श्री नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। जनपद में  वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक  एवं दस्तक अभियान  दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक एवं दस्तक अभियान के साथ-साथ डायरिया कैम्पेन 31 अगस्त तक चलाया जायेगा। जिसमें 13 विभाग मिलकर कार्य करेगें। जिलाधिकारी महोदय आदेशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समस्त गतिविधियों को पूर्ण किया जाये तथा अभियान के दौरान कार्ययोजना के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं समस्त विभाग फ्रन्ट लाइन वर्करों का प्रशिक्षण शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। ‘‘ स्टाप डायरिया‘‘ अभियान‘‘ चलाया जायेगा जिसमें आशा एवं आंगनवाडी द्वारा जिंक एवं ओ0आर0एस0 का वितरण किया जाये। विभागों की गतिविधियां निम्न प्रकार है-

शिक्षा विभाग – शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव एवं साफ-सफाई की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगी तथा पेंिटग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम शुद्व पेय जल के विषय में जानकारी दी जायेगी।
ग्राम्य विकास विभाग- जनपद के समस्त ग्रामों में कार्य योजनानुसार नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, एण्टी लार्वा दवा का छिड़काव, जल भराव का निस्तारण, शुद्व पेय जल की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य हेतु समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग- समस्त ब्लाको एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्य रात्रियों द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर एवं 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर मच्छर पनपने की परिस्थितियों को नष्ट करने व मच्छरों बचाव के विषय में जानकारी दी जायेगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा। घर घर भ्रमण के दौरान आशा आंगनवाडी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, खांसी जुकाम के रोगियों की सूची, क्षय रोग ग्रसित लक्षणों वाल व्यक्तियो की सूची जॉच हेतु तैयार कर यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करेगी एवं समस्त जनमानस को बुखार होने पर 102 व 108 एम्बुलेंस के प्रयोग के विषय में लोगों को जानकारी दी जायेगी।
नगर पालिका परिषद बांदा- नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य, कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, मच्छर से बचाव हेतु फॉगिंग एवं नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया जायेगा।
कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग- समस्त ग्रामों में सुअर पालकों को संचारी रोगों से बचाव के विषय में संवेदीकरण किया जायेगा साथ ही जनसमुदाय को चूहा, छछूंदर से फैलने वाले रोग स्क्रब टाइफाइट्स के बारे में जागरूक किया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की मॉनीटरिग हेतु जनपद स्तर से समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं मलेरिया फाइलेरिया निरीक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री रमाशंकर सिह, डी0सी0 श्री पी0एन0यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 प्रसाद, नोडल अधिकारी वी0वी0डी0 डा0 मुकेश पहाडी, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 विजय शंकर केसरवानी, एस0एम0ओ0 डा0 वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री विजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, श्री प्रदीप कुमार, बायोलॉजिस्ट श्री अतुल कुमार, डी0एम0सी0 श्री गुफरान अहमद यूनीसेफ, एवं जिला पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग ंके विभागाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों तथा समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ0/स्वा0 केन्द्र तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी बांदा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बी0पी0एम0, वी0सी0पी0एम0ं ने प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *