लखनऊ में तीन मार्च को होगा पेजा का राष्ट्रीय अधिवेशन
1 min read-झूलेलाल धर्मशाला में आयोजित हुई तैयारी बैठक
-राष्ट्रीय सचिव कल्पराम त्रिपाठी होंगे मंडलीय संयोजक
गोण्डा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25 वां राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 3 मार्च को प्रातः 10: 00 बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित लोक निर्माण विभाग के सभागार विश्व सुरैया में आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त अधिवेशन को आपको सफल बनाने के राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों की सहभागिता पर मालवीय नगर स्थित झूलेलाल धर्मशाला में राष्ट्रीय सचिव व मंडलीय संयोजक कल्पराम त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्व में पेजा के जिलाध्यक्ष किशन राजपाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव श्री त्रिपाठी ने राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 25वां अधिवेशन लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र कुशवाहा के संयोजन में आयोजन किया गया है। अधिवेशन में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जाएगा। अधिवेशन में देवीपाटन मंडल के बहराइच,श्रावस्ती, बलरामपुर एवं गोण्डा सहित प्रत्येक जनपद से 11-11 पत्रकारों को भाग लेना है। दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले पत्रकारों को रात्रि विश्राम की सुविधा के लिए 2 मार्च को राजधानी लखनऊ कामनहाल ए ब्लॉक दारूलसफा विधायक निवास में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाध्यक्ष किशन राजपाल ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव श्री त्रिपाठी ने माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया और विशिष्ट अतिथि राजेश जायसवाल ने पत्रकारों को अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर काशीराम मौर्या,सुनीत कुमार यादव, शिवराम पाण्डेय, अंकित कुमार वर्मा, वैभव वर्मा, अली अकबर, सोनू विश्वकर्मा, चन्द्रसेन, सन्दीप यादव, शोएब अख्तर, मनोज वर्मा, मोनिका, पूनम एवं सरोज मौर्या मौजूद रहे।