स्व.राजाराम सिंह चौहान मेमोरियल अन्तर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट बिसंडा बाँदा का हुआ भव्य शुभारंभ-दो दर्जन से अधिक टीमों ने किया शिरकत
1 min readस्व० राजाराम सिंह चौहान मेमोरियल अन्तर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट विसंडा बाॅंदा का हुआ भव्य शुभारंभ- दो दर्जन से अधिक टीमों ने की शिरकत
बाॅंदा, 10 फरवरी
आदर्श इंटर कॉलेज विसंडा बाॅंदा में आज स्व० राजाराम सिंह चौहान मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाकर अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि श्याम बाबू शुक्ल (थानाध्यक्ष विसंडा), प्रबंधक राजा भैया सिंह परिहार एवं प्रधानाचार्य डा० योगेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्व० राजाराम सिंह चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। आज के प्रथम मुकाबले में प्रयागराज हास्टल ने नौहाई को, द्वितीय मैच में देव ऐकडमी प्रयागराज ने विसंडा बी को, तीसरे मैच में मझगवां सतना ने लोहरा को, चौथे मैच में सतना ने गोयरा मुगली को, पाॅंचवें मैच में बाॅंदा छात्रावास ने पड़वार को, छठे मैच में चित्रकूट ने हड़हा को, सातवें मैच में बड़ा गाँव ने अजीत पुरवा को पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। आज प्रथम क्वार्टर फाईनल मैच में देव ऐकडमी प्रयागराज ने चित्रकूट को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज निर्णायक की भूमिका धर्मपाल सिंह, देव बली पाल, राम बहादुर सिंह (बब्बन), मनोज कुमार, मनीष कुमार, शिवप्रताप सिंह चंदेल आदि ने निभाई। कमेंटेटर की भूमिका का कुशल निर्वहन डा० इन्द्र वीर सिंह, महेश गर्ग तथा वीरेन्द्र सिंह परिहार ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने अवगत कराया कि कल प्रातः 9 बजे से वालीबॉल के मुकाबलों का शुभारंभ होगा। आज के आयोजन में राजा विशम्भर सिंह, कमलेश सिंह, सुरेन्द्र त्रिपाठी, जगतपाल सिंह चौहान आदि का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय रहा।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703