देवगांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
1 min readयात्रा के साथ कथा प्रारंभ, 15 फरवरी को होगा समापन
मिल्कीपुर अयोध्या
अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट रसूलपुर, देवगांव में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 9 फरवरी दिन शुक्रवार से प्रारंभ किया गया। जिसमें सुबह 10:00 बजे से कलश यात्रा कथा पंडाल स्थल से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गो से गोमती नदी होते हुए भागवत कथा पंडाल तक पहुंची। कलश यात्रा में बैंड बाजे के साथ निकल कर ग्राम सभा की कन्या एवं महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर चल रही थी।
कलश यात्रा के आगे आगे मुख्य यजमान अपने सिर पर पोथी लेकर चल रही थी।बैंड बाजे की धुन पर ग्राम सभा के युवा थिरक रहे थे।इस कलश यात्रा में महिला एवं पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए कलश यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कर भव्य स्वागत किया। कथा वाचिका पूजा शास्त्री अयोध्या धाम ने बताया की कथा की पूर्ण आहुति एवं समापन 15 फरवरी दिन गुरुवार को किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य यजमान नंदलाल यादव और श्रीमती सीता पती यादव शंभू सिंह संजय यादव,अजय,दीपक,पवन,उदासीन आश्रम के महंत श्री बलराम दास जी महराज जी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।